छह लोगों पर एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप, सभी के खिलाफ FIR

खबरें अभी तक. कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में कुत्ते की पीट-पीट कर मारने के मामले में पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत छह के खिलाफ केस दर्ज किया है। चिल्ला मयूर विहार एक्सटेंशन दिल्ली निवासी एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल की सेविका प्रगति खन्ना की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार सेक्टर 74 में एक कुत्ते की कुछ समय पहले ही नसबंदी हुई थी। आरोप है कि सोसायटी में रहने वालों ने उसे इतना पीटा कि उसके पैर सहित अन्य कई जगह फ्रैक्चर हो गए थे और उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोसायटी निवासी आदित्य खन्ना, श्याम शंकर, अनिरुद्ध तिवारी, निशांत दुबे के अलावा क्यूआइएस सिक्योरिटी एजेंसी व सुपरटेक केपटाउन वाले कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 11, आइपीसी 429 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

क्षेत्रधिकारी तृतीय श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले सोसायटी में स्ट्रीट डॉग ने एक व्यक्ति को काट लिया था। इसके बाद ही सोसायटी के किसी व्यक्ति ने उस कुत्ते को देखा तो मारा था।