अशोक देपल की अध्यक्षता में आयोजित सरपंच ग्राम सचिव संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक

खबरें अभी तक।  सरपंच ग्राम सचिव संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक सरपंच जिला अध्यक्ष अशोक देपल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष कृष्ण नलवा खंड प्रथम प्रधान, राजेश शाहपुर खंड द्वितीय के प्रधान, ग्राम सचिव जिला अध्यक्ष लेखराज विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में हिसार जिले के सभी 9 खंडों के कार्यालयों के प्रधान व ग्राम सचिव प्रधान सामूहिक रूप से मौजूद रहे, जिसमें सामूहिक मांगों पर विचार-विमर्श किया गया।

इन मांगों में मुख्य रूप से निलंबित किए 9 ग्राम सचिवों को तुरंत बहाल किया जाए। हरियाणा पंचायती राज एक्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों के बी.पी.एल. कार्ड तुरंत बनवाए जाए। शहरों की तर्ज पर प्रधानमंत्री आवास योजना का दायरा विस्तृत करके गांव में भी गरीब परिवारों को छत मुहैया करवाई जाए।

गांव में ई-पंचायत लागू करने से पहले तमाम संसाधन ग्राम सचिवालय, कम्प्यूटर आप्रेटर, तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध करवाए जाए। सभी गांवों में दिन में कम से कम 4 घंटे लगातार बिजली दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। ग्राम सचिवालय में रिकार्ड की सुरक्षा के लिए चौकीदार उपलब्ध करवाए जाएं। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कल से खंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे व जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती तब तक वे अपना कार्य बाधित रखेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से सुनील सरपंच, राजेश कुमार, महेंद्र सिंह घोड़ेला, साधु राम, मनोज शर्मा, बलबीर भांभू, घीसा राम सरपंच, सुनील सरपंच प्रतिनिधि, किताब सिंह, मनबीर सिंह, साधु राम सरपंच, संजय कुमार सरपंच व ग्राम सचिव रणधीर सिंह, ईश्वर सिंह, धर्मवीर सिंह, इंद्र पाल, कल्याण सिंह, राजीव नेहरा, जगदीप, धर्मेंद्र, सुधीर, विनोद सहित सभी 9 ब्लॉकों के सरपंच व ग्राम सचिव मौजूद रहे।