कर्ज का बोझ न झेलते हुए की जीवन लीला समाप्त

खबरें अभी तक।  गांव भाईबख्तौर के किसान प्रगट सह ने कर्ज का बोझ न झेलते हुए जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जानकारी अनुसार किसान प्रगट सिंह पुत्र सुखदेव सिंह (45) निवासी भाई बख्तौर करीब 20 एकड़ जमीन की खेती करता था, फसलों के बार-बार खराब होने कारण प्रगट सिंह का कर्ज 15 लाख के करीब पहुंच गया जिसके कारण वह परेशान रहता था। इसी परेशान के चलते प्रगट सिंह ने कीटनाशक दवा निगल ली। पता चलने पर परिवारिक सदस्यों ने उसको स्थानीय शहर के एक निजी अस्प्ताल में दाखिल करवाया, जहां दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। थाना मौड़ पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते शव को परिजनों को सौंप दिया।

ऊधर, भारती किसान यूनियन एकता उगराहा के जिला नेता हरजिंद्र सिंह बग्गी ने कहा कि गांव भाईबख्तौर के खेतों को नहरी पानी की बहुत बड़ी कमी है और धरती नीचला पानी खारा होने कारण फसलें अक्सर खराब होती है, जिस कारण किसानों के कर्ज की गठडी दिनों दिन भारी होती जा रही है। बग्गी ने कैप्टन सरकार से मांग की वह पीड़ित परिवार की आर्थिक मद्द करे।