हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय पहल, गर्मी से बचने के लिए बांटेंगे ‘कूल जैकेट्स’

भीषण गर्मी से बचने के लिए हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस विभाग इस गर्मी में कर्मचारियों को कूल जैकेट का वितरण करेंगे। ये जैकेट बॉडी टेम्प्रेचर को 3 से 5 घंटे तक के लिए 6-12 डिग्री सेल्सियस तक कम रखेगी।मीडिया से बात करते हुए एसीपी अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें जैकेट के बारे में ट्रैफिक कर्मियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसलिए इसके बाद उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों को इसी प्रकार के अन्य कूल जैकेट प्रदान करने का फैसला किया।

एसीपी अनिल कुमार ने कहा, “ये जैकेट बहुत ही उपयोगी हैं क्योंकि ये गर्मी के कारण शरीर के बढ़ते तापमान को शांत करते हैं। हमें पिछले साल इसके बारे में लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी इसलिए हम इस वर्ष भी इसका वितरण करेंगे।” हैदराबाद पुलिस ने पिछले साल भी इन प्रकार के जैकेट वितरित किए थे।