ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, जानमाल का खतरा नहीं हुआ

खबरें अभी तक।   शिमला से टांडा के गांव पंडोरी लौट रहे 3 कार सवार उस समय बाल-बाल बच गए जब होशियारपुर-टांडा रोड पर तड़के साढ़े 3 बजे के करीब लाचोवाल के पास एक ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गई। टक्कर के बाद चालक कार को जलती देख मौके से ट्रक सहित फरार हो गया। इस दौरान कार को धू-धू कर जलती देख सामने पैट्रोल पम्प पर सो रहे कर्मचारी ने धमाके की आवाज सुन दौड़कर मौके पर पहुंच कार में फंसे तीनों ही सवारों को न सिर्फ सुरक्षित बाहर निकाला बल्कि एमरजैंसी वैन 108 को फोन कर तीनों को ही इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। यही नहीं, कार सवार की जेब में पड़े मोबाइल फोन से घायलों के घरवालों को भी हादसे की सूचना दे दी गई। हैरानी वाली बात यह रही कि समय पर मदद मिल जाने से कार चला रहे लखबीर सिंह को छोड़ बाकी 2 अन्य जसपाल सिंह व अर्शदीप सिंह को मामूली चोटें आईं लेकिन कार जलकर राख हो गई।

रिश्तेदारों को शिमला छोड़ लौट रहे थे गांव
हादसे दौरान कार की अगली सीट पर बैठे जसपाल सिंह निवासी गांव पंडोरी ने बताया कि हम लोग शिमला अपने किसी रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे। हादसे दौरान कार लखबीर सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी टांडा चला रहे थे जबकि लखबीर का बेटा अर्शदीप सिंह पीछे बैठा था। लाचोवाल गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू ट्रक ने सामने से हमारी कार (पी.बी.07 ए.एन. 9939) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अंधेरे में हमें कुछ पता नहीं चल रहा था लेकिन थोड़ी ही देर में रास्ते से गुजरने वाले लोगों व अन्य ने हमें जलती हुई कार से सुरक्षित बाहर निकाल कर हमारी जान बचा ली। हादसे में लखबीर सिंह के एक हाथ में गहरे घाव के साथ-साथ फ्रैक्चर आ गया है।