उबलते पानी में गिरने से बुरी तरह से झुलसा बच्चा

खबरें अभी तक।  कपूरथला रोड के पास पड़ते गांव गाजीपुर में बीती शाम उबलता पानी गिरने से 3 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। मां ने अपने झुलसे बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के स्थान पर क्लीनिक से दवाई लेकर घर पर ही रखा। आज बच्चे की हालत बिगड़ी तो मां आटो में बच्चे को सिविल अस्पताल लाई। बच्चे की पहचान साजन पुत्र धर्मिंद्र मेहतो निवासी बिहार के तौर पर हुई है। रेखा देवी ने बताया कि वह खेतों में आलू छांटने का काम करती है। उसका पति हरियाणा में लेबर का काम करने गया है। बीती शाम करीब 6 बजे उसकी 6 साल की बेटी निशा चूल्हे में बड़े पतीले में चावल उबाल रही थी कि खेल-खेल में साजन ने पतीले को हाथ मारा और सारा उबलता पानी उस पर गिरने से वह झुलस गया।

रेखा ने बताया कि वह रात को घर पहुंची तो उसे घटना का पता चला। इस पर वह पास ही स्थित क्लीनिक जाकर दवाई लाई और बेटे को खिलाई। सुबह बच्चे को उसने अस्पताल पहुंचाया। वहीं डाक्टरों का कहना था कि झुलसी हालत में बच्चों को इंफैक्शन का अधिक खतरा रहता है, यदि बच्चे को आज भी अस्पताल उसके परिजन न लाते तो बच्चे को बचाना मुश्किल हो सकता था।