जानिए क्या होती है CBSE के पेपर सेट करने की प्रक्रिया, जिसकी चूक 22 लाख छात्रों पर पड़ी भारी

सीबीएसई की प्रतिष्ठा को उस समय तगड़ा झटका लगा जब खुलासा हुआ कि पेपर लीक के कारण 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा होगी। इसका सीधा असर 22 लाख छात्रों पर पड़ा है। यहां हम बताएंगे कि सीबीएसई के पेपर सेट करने की प्रक्रिया क्या रहती है और इस बार कहां चूक हुई।

सीबीएसई हर साल तीन-चार अलग-अलग रिसॉर्स पर्सन से पर्चा सेट करवाता है। यह रिसॉर्स पर्सन कोई सीबीएसई प्रोफेसर हो सकता है तो किसी स्कूल की फैकल्टी भी हो सकती है। इनकी पहचान उजागर नहीं की जाती है।

पर्चा हाथ से लिखकर नहीं, बल्कि प्रिंट के साथ सीलबंद लिफाफे में रखकर सीबीएसई को भेजे जाते हैं। ये पेपर सीबीएसई के उन अधिकारियों के पास जाते हैं, जो डिफिकल्टी लेवल जांचते हैं। इसके बाद अनुवाद होता है और फाइनल पेपर प्रिंट होते हैं। इसके बाद स्टोरेज में रखे जाते हैं।