सी.बी.आई. को फ्रैश स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मिली : कोटखाई

खबरें अभी तक।  कोटखाई गैंगरेप व मर्डर केस में बुधवार को कोर्ट से मिली फटकार के बाद सी.बी.आई. एक बार फिर से कोर्ट में पहुंची और गुडिय़ा मामले में नई जानकारी हासिल होने के बाद अपडेटिड स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 29 मार्च (वीरवार) तक का समय मांगा, जिस पर हाईकोर्ट की डबल बैंच ने सी.बी.आई. को फ्रैश स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति प्रदान की है। अब सी.बी.आई. कल 29 मार्च को नई जानकारियों वाली स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि बुधवार को कोर्ट में सी.बी.आई. द्वारा बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई थी लेकिन कोर्ट संतुष्ट नहीं दिखा तथा सी.बी.आई. को फटकार लगा दी।

गुड़िया के कातिलों का नहीं हो पाया खुलासा
इस मामले में सी.बी.आई. अब तक 9वीं स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर चुकी है। पिछले साल 2 अगस्त, 2017 को सी.बी.आई. ने अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी। 18 जुलाई को सी.बी.आई. को गुडिय़ा केस की जांच सौंपी गई थी। तब से लेकर अभी तक सी.बी.आई. के हाथ इस मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे। अभी तक गुड़िया के कातिलों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि लॉकअप हत्याकांड में सी.बी.आई. ने आई.जी., एस.पी. सहित 9 पुलिसवालों को गिरफ्तार किया था जोकि न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।