अमेरिका में औंधे मुंह गिरे फेसबुक, ट्विटर समेत आईटी कंपनियों के शेयर्स, ये है बड़ी वजह

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के डेटा ब्रीच मामले के बाद टेक सेक्टर पर एक बड़ा असर देखने को मिला है। इससे न सिर्फ फेसबुक पर असर पड़ा है बल्कि बड़े खिलाडी जैसे FAANG स्टॉक्स जिसमें फेसबुक, अमेजन डॉट कॉम, Inc. AMZN, एप्पल, Inc. AAPL, नेटफ्लिक्स, Inc. NFLX और एल्फाबेट इंक, गगूल शामिल हैं, भी इस हफ्ते प्रभावित हुए हैं।

जहां एक ओर अमेजन 3.4 फीसद और गूगल के शेयर्स में 5.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर एप्पल के शेयर्स में 5.8 फीसद, नेटफ्लिक्स के शेयर्स में 4.6 फीसद और ट्विटर में 12 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई है। शुक्रवार तक NYSE FANG+Index में रिकॉर्ड हाई लेवल से 10 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली थी।

इसके अतिरिक्त शुक्रवार के कारोबार में टेक्नोलॉजी सेलेक्ट सेक्टर एसपीडीआर (एक्सएलके) में 2.7 फीसद की गिरावट आई थी। टेक कंपनियों में अचानक गिरावट उस वक्त देखने को मिली जब सीनेटर डायेने फीनस्टीन, जो कि सीनेट जुडिशियरी कमिटी के शीर्ष डेमोक्रेट हैं, ने 20 मार्च को चेयरमैन चक ग्रासली को कैम्ब्रिज एनालिटिका पर सुनवाई के लिए बुलाया था।

क्या है स्टॉक्स का हाल-

नैस्डैक पर फेसबुक के शेयर्स 4.90 फीसद की कमजोरी के साथ 152.22 अमेरिकी डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम स्तर 162.85 का और निम्नतम 150.75 का रहा है। वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम 195.32 और निम्नतम 138.77 का स्तर रहा है।

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ट्विटर 12.03 फीसद की गिरावट के साथ 28.07 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका दिन का उच्चतम स्तर 31.90 का और निम्नतम 27.88 का स्तर रहा है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 36.80 और निम्नतम 14.12 का स्तर रहा है।