गेहूं-चावल नहीं बल्की आधुनिक सोच से खेती करनी होगी : नितिन गडकरी

खबरें अभी तक। हरियाणा के रोहतक में आयोजित 3 दिवसीय कृषि समिट सोमवार शाम को संपन हो गया। अंतिम दिन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की। समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी मौजूद थे। इस अवसर केंद्रीय संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में तीन डैम बना रहे हैं.

इन डैमों के बनने के बाद हरियाणा और राजस्थान में  पानी की किल्लत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा के हिस्से का जो पानी पाकिस्तान जा रहा है उसे भी यमुना नदी में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसानों को गेहूं-चावल के उत्पादन की बजाए आधुनिक सोच से खेती करनी शुरु करनी होगी।