गेहूं में 110 रुपये की बढ़ोत्तरी

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने चालू सीजन के दौरान गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 110 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब हरियाणा में 1735 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी। सोमवार को चंडीगढ़ में  उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राम निवास ने बताया कि सरकार ने रबी सीजन के दौरान करीबन 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि सरकार गेहुं भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। 24 से 48 घंटों में किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। वित्त विभाग ने रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से 4900 करोड़ रुपये का प्रबन्ध किया गया है। सीजन के दौरान हैफेड 40 प्रतिशत, खाद्य व पूर्ति विभाग 33 प्रतिशत, हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन 15 प्रतिशत और भारतीय खाद्य निगम 12 प्रतिशत गेहूं की खरीद करेगा..