गाहड़ा रोड पर टूटी सीवरलाइन, दुर्घटना का अंदेशा

कनीना-गाहड़ा मोड़ पर जहां गंदे पानी की समस्या लंबे समय से परेशानी का सबब बनी हुई है वहीं पर रोड के साथ-साथ रामचंद्र स्कूल तक ले जाई गई सीवरलाइन के ढक्कन टूट चुके हैं। कई जगह सीवरलाइन मिट्टी में धंस चुकी है। रोड के समीप होने के कारण बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीण सत्यवीर ¨सह, रवि कुमार, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र आदि ने बताया कि गाहड़ा रोड अतिव्यस्त है। इस रोड पर कई स्कूल संस्थाएं स्थापित हैं। स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थी, दूरदराज जाने वाले लोग, राहगीर इसी मार्ग से गुजरते हैं। सड़क के पास में सीवर लाइन धंस जाने से कोई वाहन यदि उधर चला गया तो दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र वासियों ने मांग की है कि कनीना गाहड़ा मोड़ पर गंदे पानी जमा होने की समस्या से निजात दिलाया जाए वही सीवर लाइन को ठीक किया जाए ताकि किसी दुर्घटना एवं अनहोनी से बचा जा सके।