परेशान होने की जरूरत नहीं, 29 को खुले रहेंगे बैंक, होंगे कामकाज

पहले खबर यह आई थी कि प्रदेश में लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अत: ग्राहकों को बार बार यह कहा जा रहा था कि वह 28 मार्च तक बैंक से संबंधित अपना कामकाज निपटा ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। जो जानकारी यह दी जा रही है कि अब 29 मार्च को महावीर जयंती पर बैंक बंद नहीं रहेंगे। इस दिन सामान्य ढंग से कामकाज होगा। हालांकि, 30 मार्च को गुड फ्राइडे पर अवकाश रहेगा। अप्रैल के शुरुआत में भी दो दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे। इसलिए ग्रहाकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव जितेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहा 29 मार्च से पांच दिनों तक लगातार बैंकों में अवकाश का समाचार गलत है। 29 मार्च को महावीर जयंती पर बैंक खुले रहेंगे। 30 मार्च को गुड फ्राइडे पर अवकाश है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे। 31 मार्च को माह का अंतिम शनिवार है, लेकिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। नियमानुसार माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। माह के अंत में 31 मार्च को पांचवां शनिवार पड़ रहा है, इसलिए इस दिन बैंकों में कामकाज होगा। अगले दिन यानी एक अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा जबकि दो अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी की वजह से अवकाश रहेगा। इस तरह से शुरुआत अप्रैल में दो दिन लगातार बैंकों का शटर गिरा रहेगा। इस जानकारी के बाद अब ग्रहाकों ने राहत की सांस ली है। पटना के व्यवसायियों का मानना है कि बैंक में वैसे भी लगातार पांच दिनों की छुट्टी समझ से परे थी।