पीएम मोदी ने किया ‘फिट इंडिया’ का आह्वान, 3D Video में योग करते दिखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में युवाओं से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ में शामिल होने का आग्रह किया. पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक 3डी वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री खुद योगाभ्यास करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो में नीली टी-शर्ट पहने पीएम मोदी त्रिकोणासन करते दिख रहे हैं. यह नाम संस्कृत के त्रिकोण शब्द से निकला है.

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश भर के युवाओं से योग को लोकप्रिय बनाने के लिए दिलचस्प तरीके इस्तेमाल करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. क्या हम योग की तरफ लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए काम शुरू कर सकते हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. यहां उन्होंने कहा, ‘देश में स्वास्थ्य से जुड़ा हर काम जहां पहले सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी होती थी, वहीं अब सारे विभाग और मंत्रालय, राज्य सरकारें साथ मिलकर स्वस्थ भारत के लिए काम कर रहे हैं.’