30000 रुपये से कम कीमत में ये लैपटॉप आ सकते हैं आपको पसंद, जानें फीचर्स

क्या आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जिसकी कीमत 30,000 रुपये से कम हो? अगर ऐसा है तो हमारी ये खबर आपके काम की है। हम आपको 30,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। डालते हैं इन लैपटॉप पर एक नजर,

LENOVO IDEAPAD 320: कीमत 17,800 रुपये

लेनेवो IDEAPAD 320 में 15 इंच का एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस 5 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 500 जीबी की स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में NVIDIA GeForce 940MX का ग्राफिक्स लगा है।

ACER ASPIRE ES: कीमत 16,999 रुपये

एसर ASPIRE ES में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 2GHz का ड्यूल सेलरॉन प्रोसेसर है। लैपटॉप में इंटेल एचडी ग्राफिक्स लगा है।

एसर ASPIRE ES में 11.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 2GHz का ड्यूल सेलरॉन प्रोसेसर है। लैपटॉप में इंटेल एचडी ग्राफिक्स लगा है।