सुल्तान, अर्जुन और कमांडो की शान है निराली, लोगों में सेल्‍फी लेने की मची होड़

यहां अायोजित एग्री लीडरशिप समिट में एक से बढ़ कर वीआइपी और विशेषज्ञ पहुंचे हैं। देशभर के किसान विभिन्‍न स्‍टॉलाें पर जुट रहे हैं, लेकिन इन सब में  सुल्‍तान, अर्जुन और कमांडो की शान निराली है। हरियाणा के मुर्राह नस्ल के इन झोटों के साथ सेल्‍फी लेने के लिए किसानों में हो़ड़ मची हुई है। इनकी कीमत होश उड़ा देती है। ये ऑडी, मर्सडीज, फरारी, रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी गाडिय़ों से भी महंगे हैं।

गोहाना रोड स्थित पशु मेला मैदान में शनिवार से शुरू हुए एग्री लीडरशिप समिट में लगी प्रदर्शनी में मुर्राह नस्ल के झोटे भी अपने मालिक के साथ पहुंचे हैं। इनकी खुराक और कीमत जान हर कोई हैरान है। वहीं प्रदर्शनी देखने के लिए आए किसानों में इनके साथ सेल्फी लेने की होड मची रही।

प्रदर्शनी में पहुंचे कैथल के गांव बूढा खेड़ा निवासी नरेश बेनीवाल ने बताया कि उनका सुल्तान भारत में सबसे लंबा और ऊंचा झोटा है। नौ साल का सुल्तान की हाइट पांच फीट 11 इंच है, जबकि लंबाई 15 फीट सात इंच है। सुल्तान का वजन 17 क्विंटल है। नरेश का दावा है कि सुल्तान की 12 करोड़ से अधिक की कीमत लग चुकी है, लेकिन उन्होंने इसे बेचा नहीं। सुल्तान नेशनल चैंपियन भी रहा है। शांत स्वभाव के सुल्तान का सीमन देश भर में जाता है।