सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी 10 हजार के नीचे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात पर 60 अरब डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का रुख रहा. इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 471.44 अंक यानी 1.42 प्रतिशत गिरकर 32,534.83 अंक पर आ गया. इसके साथ ही सेंसेक्स 33,000 अंक के नीचे चला गया. गुरुवार को सेंसेक्स में 129.91 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी.

निफ्टी 153 अंक टूटा
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 153.45 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 9,961.30 अंक पर आ गया. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन से आयात पर शुल्क लगाने और चीन के जवाबी कार्रवाई की तैयारी के बाद व्यापार युद्ध की चिंताएं गहराने लगी है. इसका असर वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों में भारी गिरावट के रूप में दिखा, जिसने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया.

जापान के शेयर बाजार में भी गिरावट
कारोबारी सत्र के दोरान सुबह करीब 11.30 बजे सेंसेक्स 455 अंक गिरकर 32,551 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय निफ्टी में 136 अंक की गिरावट देखी गई और यह 9,978 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 3.54 प्रतिशत गिरा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 2.78 प्रतिशत नीचे रहा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 3.06 प्रतिशत नीचे रहा.

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स रीयल्टी, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी, वाहन तथा बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से 130 अंक टूट गया था. सेंसेक्स 33,006.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 40.50 अंक के नुकसान से 10,114.75 अंक पर आ गया.