जीतनराम मांझी हम के अध्यक्ष पद से बर्खास्त, गजेन्द्र मांझी बने नए अध्यक्ष, जदयू में विलय तय

ख़बरें अभी तक: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के विद्रोही गुट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है और गजेंद्र मांझी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। हम के विरोधी धड़े ने रविवार (18 मार्च) को पटना के अभियंता भवन में महासम्मेलन कर यह घोषणा की है। अब माना जा रहा है कि विरोधी धड़ा का सोमवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जनता दल यूनाइटेड में विलय कर दिया जाएगा। बता दें कि जब जीतनराम मांझी ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने का एलान किया था तब पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के गुट ने विद्रोह कर दिया था।

महासम्मेलन में नरेंद्र सिंह ने अपने गुट को असली हम करार दिया और कहा कि पार्टी पुरानी नीतियों पर कायम है और अभी भी एनडीए का घटक दल है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके दल का विपक्षी महागठबंधन से कोई संबंध नहीं है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी नीतीश कुमार का इसलिए विरोध किया था क्योंकि नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था लेकिन अब लगता है कि उनका यह फैसला गलत था। नरेंद्र सिंह ने मांझी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी और धोखेबाजी की है। इस बीच हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नरेंद्र सिंह को पागल करार दिया है।