मुस्लिम क्रिकेटर की मंगेतर ने कहा- उन्‍होंने इस्‍लाम के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया

ख़बरें अभी तक: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा अगले महीने अपनी मंगेतर रशैल मेकलेल्लन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उस्मान ख्वाजा पहले मुस्लिम हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट नेशनल टीम में खेलने का मौका दिया गया है। ख्वाजा ने जब एक कैथोलिक लड़की से शादी करने का मन बनाया तो सब चौंक गए थे। लोग सोचने लगे थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह खिलाड़ी विश्वास करने लायक है या नहीं क्योंकि उस्मान का धर्म इस्लाम था। वहीं इसी को लेकर उस्मान ख्वाजा की मंगेतर रशैल का कहना है कि उस्मान ने इस्लाम के प्रति उनका नजरिया बदल दिया है।

हाल ही में ’60 मिनट’ नामक एक शो में पहुंची रशैल ने खुलासा किया कि वह पहले इस्लाम को लेकर बहुत गलत सोचती थीं और इस्लाम को लेकर उनकी एक अलग ही धारणा थीं। क्रिकट्रैकर के अनुसार, एक रिपोर्टर एलिसन लैंगडन से रशैल ने कहा, “उस्मान पहले मुस्लिम थे जिससे मैं जिंदगी में पहली बार मिली थी। मैं उन्हें पहले बहुत नजरअंदाज करती थी और यह बिलकुल सच है, मैं स्वीकार करती हूं। आतंकियों और भयानक चीजों के बारें में मैं खबरों में सुनती थी और अखबारों में भी पढ़ती थी। उस्मान ने इस्लाम के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया।”