Ind vs Ban T20 Final: बारिश कर सकती है भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच का मजा किरकिरा

ख़बरें अभी तक: भारत-श्रीलंका के बीच निदास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश टी20 में भारत को कभी नहीं हरा सका है। हालांकि इस सीरीज में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में सीरीज का खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही फैंस के लिए चिंता की खबर भी है। मौसम विभाग के मुताबिक इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है।

इस सीरीज के दो मैच वर्षा से प्रभावित रहे हैं। यहां तक कि 12 मार्च को खेले गए भारत-श्रीलंका के मुकाबले में 1-1 ओवर की कटौती तक कर दी गई थी। ऐसे में कोई भी फैन नहीं चाहेगा कि बारिश मैच का मजा किरकिरा करे। अगर बारिश होती है, तो ऐसे में पिच पर नमी होगी और गेंद को टर्न नहीं मिलेगा। इस वजह से स्पिनर्स बेअसर रहेंगे। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।  वहीं अगर डकवर्थ लुइस का इस्तेमाल होता है, तो ओवरों में कटौती की जा सकती है।