सुनंदा पुष्कर हत्याकांड में स्वामी की याचिका पर SC ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी की

खबरे अभी तक। कांग्रेस  नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्याकांड के मामले में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।

आपको बता दें कि, सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की एसआईटी से जाँच कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। स्वामी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सूचना कर दी। हालांकि कोर्ट इस पर भी विचार करेगा कि याचिका सुनवाई योग्य है कि नही।

स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका ख़ारिज कर दी थी। स्वामी का आरोप है कि सुनंदा पुष्कर की मौत की पुलिस ने ठीक से जाँच नहीं की है।

भाजपा नेता ने की थी SIT जांच की मांग

कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि मामले की जांच सीबीआइ के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) से कराई जाए। इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। हाई कोर्ट इसकी निगरानी करे।