सरकारी फौजों का अब तक का सबसे बड़ा हमला, मृतकों की संख्या 300 हुई

सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट स्थित घोउटा क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन भी हवाई हमला जारी रहा। सरकारी फौजों की ओर से किए जा रहे हमले में रविवार से अभी तक तीन सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साढ़े आठ साल से चल रहे गृह युद्ध में यह सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सरकार से हमला रोकने की अपील की है।

सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत स्टाफन डी मिसटुरा ने कहा कि सुरक्षा परिषद को पूर्वी घोउटा क्षेत्र में हमला रोकने के लिए प्रस्ताव लाना चाहिए। मानवाधिकार संगठन और बचाव एजेंसियों का कहना है कि सीरिया और रूसी सेना हेलीकॉप्टर से बम सहित कई तरह के विस्फोटक बरसा रही है। इससे कई बाजार और अस्पताल ध्वस्त हो गए हैं। जान बचाने के लिए लोग भूमिगत ठिकानों में छुपे हैं।

 स्थानीय निवासियों और विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रही है। हालांकि, सीरिया और रूस ने नागरिकों पर हो रहे हमले से इन्कार किया है। उनका कहना है कि विद्रोही खुद को बचाने के लिए आम नागरिकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।