पूर्व कनाडियाई मंत्री बोले, भारतीय नहीं होने देंगे देश में दूसरा बंटवारा

खबरें अभी तक। कनाडा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उज्जल दोसांज ने कहा है कि कनाडा के राजनेता खालिस्तान समर्थकों के मुद्दे पर भारत की संवेदनशीलता को समझने में नाकाम रहे हैं। उनका यह बयान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के भारत दौरे के समय आया है, जब उन पर खालिस्तान समर्थक लोगों से मिलने के आरोप लगे हैं।

दोसांज ने कहा, ‘भारत खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर बहुत संवेदनशील है। क्योंकि 1947 में देश का बंटवारा हुआ था और उस समय 1.4 करोड़ लोग मारे गए थे। भारतीय किसी भी हालत में अब दूसरा बंटवारा नहीं होने देंगे।’ दोसांज ने भारत सरकार को भी इस मुद्दे को ठोस तरीके से कनाडा सरकार के सामने न रखने के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा भारत के साथ मधुर संबंध बनाए रखना चाहता है, तो उसे अलगाववादियों को महिमामंडित करने से बचना होगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों भारत दौरे पर हैं। कनाडा के पीएम के लिए आयोजित डिनर पार्टी में भारतीय मंत्री पर जानलेवा हमले के दोषी को आमंत्रित किया गया। गुरुवार को इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में कनाडा के हाई कमीशन ने कराया, जहां पर सिख अलगाववादी जसपाल अटवाल को बतौर मेहमान न्योता भेजा गया था। बाद में कनाडाई पीएमओ की ओर से पत्रकार को दिए गए जवाब में साफ किया गया कि अटवाल को निमंत्रण रद कर दिया गया है।