PM मोदी के इस प्रोग्राम से 20 लाख लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग, कहा AI से डरें नहीं

खबरें अभी तक। पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI ने जॉब करने वाले लोगों में एक डर पैदा कर दिया है। यह डर जाहिर तौर से नौकरी जाने का है। बहरत में काफी समय से यह खबरें चल रही हैं की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद लोगों की नौकरियां छीन जाएंगी। इस खबर के पीछे कई पुख्ता कारण भी हैं।

पीएम ने AI को बताया नई उम्मीद-

हालांकि पीएम मोदी ने AI को भारतीयों के लिए एक नई उम्मीद के तौर पर विश्लेषित किया है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा एजुकेशनल प्रोग्राम भी लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत NASSCOM (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एन्ड सर्विसेज कम्पनीज) 20 लाख भारतीयों को भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजीज के सन्दर्भ में ट्रेनिंग देगी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स समेत कई विषय सम्मिलित हैं। इस प्रोग्राम का नाम है – ‘FutureSkills’.

 मुंबई कलीना कैंपस में वाधवानी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करते समय मोदी ने AI को सभी भारतीयों के लिए एक नई उम्मीद बताया। उनके अनुसार AI परेशानियों का बेहतर तरीके से हल निकलने के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी को बढ़ने के भी काम आएगा।

– उन्होंने भारतीयों को इससे डरने के बजाय इसे बेहतर जिंदगी हासिल करने के एक जरिए की तरह इस्तेमाल करने को कहा।

 उन्होंने कहा की जब भी कोई विध्वंसक टेक्नोलॉजी आती है जो जाहिर तौर से लोगों को इससे डर लगता है और यह बहुत आम है। हर स्तर पर आई टेक्नोलॉजी ने लोगों के मन में ऐसी आशंकाएं पैदा की है। लेकिन हर नई टेक्नोलॉजी हमें दो रास्ते दिखाती है। पहला, वो उम्मीदें और आकांक्षाएं पैदा करती है और दूसरा, वो डर और विघटन पैदा करती है।