निगरानी सूची में शामिल होने के लिए पाक को 3 महीने की मोहलत, पाक विदेश मंत्री ने जताई खुशी

खबरें अभी तक। आतंकवाद पर दुनिया भर के राष्ट्रों के आलोचना का शिकार हो रहा पाकिस्तान अब इस दाग से अपना दामन छुड़ाने के लिए सारे जुगत भिड़ाने का प्रयास कर रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका ने टेरर फंडिंग को लेकर पाकिस्तान को निगरानी वाले देशों की सूची में डालने की पहल शुरू की थी, जिसे हाल ही में हुई FATF (फायनांशियल एक्शन टास्क फोर्स) के बैठक में मंजूरी नहीं मिली।

पेरिस की संस्था ने पाक को दिए 3 माह की मोहलत-

 इधर पाकिस्तान ने अमेरिका के इस पहल को धाराशायी करने का दावा किया है, जबकि आतंकी गतिविधियों का सफाया करने के लिए निगरानी रखने वाली पैरिस की एक संस्था ने पाकिस्तान को इसके लिए 3 महीने का समय दिया है। बता दें कि इस सूची के ज़रिए अमेरिका पाकिस्तान नजर रखेगा कि कहीं पाकिस्तान आतंकी संगठनों को किसी प्रकार का वित्तीय मदद तो नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाह देने वाले पाकिस्तान को अमेरिका ने हाल ही में सैन्य सहायता पर प्रतिबंध लगा दी थी।