ख़बरें अभी तक: कहते है आशिकी का नशा कभी खत्म नहीं होता हैं चाहे आप कहीं भी रहो आशिक की याद तो आ ही जाती हैं जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के अंदर का आशिक बार-बार जाग जाता है। कभी वो गिफ्ट्स और पैसे के लिए लड़ते-झगड़ते हैं तो कभी अपनी बेबी गर्ल के लिए हर हद पार कर लेटर लिख देते हैं. लेटर्स की इस सीरीज में इस बार होली पर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए एक प्यार का खास खत लिखा इस खत में वो हर हद पार करने की बात करते नजर आए।
सुकेश ने जैकलीन की तारीफ की
सुकेश ने अपने इस लेटर में जैकलीन को सबसे अच्छा इंसान बताया और हैप्पी होली का मैसेज भी किया. सुकेश ने अपने लेटर में ये वादा किया कि वो जैकलीन की जिंदगी को रंगों से भरना चाहते हैं.सुकेश लिखते हैं कि मैं सबसे शानदार और कमाल की इंसान मेरी जैकलीन को होली की बधाई देता हूं. रंगभरे इस त्योहार पर वादा करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी से जो रंग गायब हुए हैं उन्हें सौ गुना बढ़ाकर वापिस लाऊंगा.
बेबी गर्ल के लिए कुछ भी
सुकेश ने लिखा है कि वो इसे अपनी जिम्मेदारी भी मानते हैं. प्यार भरे अल्फाजों का इस्तेमाल कर लिखते हैं कि तुम जानती हो ना कि मैं तुम्हारे लिए किस हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल. मैं तुम्हें चाहता हूं तुम प्लीज हमेसा मुस्कुराती रहो. सुकेश ने इस लेटर में अपने फैमिली और फ्रेंड्स को भी होली की बधाई दी.
जेल में बंद प्रेमी
आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश जेल में बंद है. अपने शातिर दिमाग से सुकेश ने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया. मंडोली जेल में बंद सुकेश का रिलेशनशिप जैकलीन से था. जैकलीन पर सुकेश ने लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे. सुकेश जैकलीन को चेन्नई बुलाने के लिए मुंबई कई बार चार्टर्ड प्लेन भेज चुका था जिस पर ही करीब 8 करोड़ का खर्च आया जिसमें मामले की छानबीन जारी.