ख़बरें अभी तक: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने गुरुवार एक बड़ा खुलासा किया जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया है. 46 साल की सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि ये हार्ट अटैक कुछ दिन पहले आया और अब उनकी एंजीयोप्लास्टी हो चुकी है. सुष्मिता के हार्ट में अब स्टेंट डाला गया है. एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
सुष्मिता सेन ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शोना, अपने दिल को हमेशा खुश और ताकतवर रखना, और देखना जब भी तुम्हें इसकी जरूरत होगी, ये तुम्हारा साथ देगा. (ये शब्द मेरे पिता ने कहे थे). कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया… एंजीयोप्लास्टी हो गई है.. स्टेंट डल गया है… और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने भी ये बात पुष्ट कर दी है कि ‘मेरा दिल बहुत बड़ा है.’
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘समय पर मदद करने और मेरा साथ देने के लिए बहुत सारे लोगों का शुक्रिया करना है. जल्द ही दूसरे पोस्ट में वो भी करूंगी. ये पोस्ट मैंने सिर्फ इसलिए की है ताकि मेरे शुभचिंतकों को अच्छी खबर मिल सके कि सब ठीक है और मैं थोड़ी सी और जिंदगी के लिए तैयार हूं. आप सभी को मेरा प्यार.’ सुष्मिता ने जिस जिंदादिली से अपने हार्ट अटैक की खबर को शेयर किया है, वो काबिले तारीफ है. इस पोस्ट के बाद उन्हें कई लोग जल्द से ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं.