ख़बरे अभी तक : दुनिया के कई देशों में अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है…ऐसे में भारत सरकार भी किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है…और हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाई हुई है…
तो वही जापान में महामारी का खतरा बना हुआ है। कोरोना के खतरे के बीच जापान सरकार ने कोरोना को नॉर्मल फ्लू माना है। जापान के अलावा साउथ कोरिया में भी कोरोना के केस में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां बीते 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा केस मिले।
दूसरी तरफ, भारत में कोरोना के नए केस रोजाना घट रहे हैं…
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए केस में 53 फीसदी की कमी आई। यहां रिकवरी रेट 98.81% पर है…
उधर, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
CDC के मुताबिक, इन सावधानियों में हाई क्वालिटी वाले मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाना शामिल है।
कोरोना ने चीन के बड़े शहरों और कस्बों के साथ-साथ गांवों में भी भयंकर तबाही मचानी शुरू कर दी है। चीन के गांवों में कोरोना से काफी लोगों की जान गई है। कुछ ही दिनों में इतने लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है कि उत्तरी शांक्सी प्रोविंस में लोगों को दफनाने के लिए ताबूतों की भी कमी हो गई है।…..
महामारी की शुरुआत से अब तक भारत में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 4 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।