
ख़बरे अभी तक: हिमाचल में अभी मौसम साफ होता दिखाई नहीं दे रहा है…आने वाले कुछ दिन और लोगों को मौसम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है…
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. हिमाचल में अगले दो दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है और बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है……
दरअसल….हिमाचल के चंबा के पांगी में आसल नाले और अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के समीप पहाड़ी से हिमस्खलन हुआ था. हिमस्खलन से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. उधर, अटल टनल के पास हिमस्खलन से मनाली-केलांग हाईवे 11 घंटे तक बंद रहा. हिमखंड गिरने से चंद्रानदी का बहाव भी कुछ समय के लिए रुक गया था. बुधवार को भी माहलू नाले में हिमस्खलन गिरने से 300 किलोवाट पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बंद हो गया था.
29 और 30 जनवरी को प्रदेश के सात जिलों में कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, मंडी, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
वहीं शिमला के ऊपरी इलाके कुफरी,नारकंडा, खड़ापत्थर, रोहड़ू और चौपाल में हालांकि, बर्फबारी हुई है. बर्फबारी देखने के लिए टूरिस्ट को कुफरी और नारकंडा का रुख करना पड़ रह है. प्रदेश भर में 284 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हुए हैं, जिसके कारण कई गांव में अंधेरा पसरा हुआ है.