हरियाणा: करनाल का कर्ण स्टेडियम इन दिनों सुर्खियों में है…स्टेडियम में इन दिनों खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है…..फेंसिंग और नौकायान के करीब 40 खिलाड़ी कर्ण स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं….इस कैंप के दौरान ही स्टेडियम परिसर में बड़ी मात्रा में इंजेक्शन सिरिंज व शक्ति वर्धक दवाइयों की शीशियां बरामद हुई हैं…
खिलाड़ी स्टेडियम में बने शौचालय में प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन लगाते हैं और वही से यह सामान बरामद हुआ है…. सनसनीखेज मामला उजागर होने के बाद जिला खेल विभाग हरकत में आया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि बहुत पुराने समय से खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस अच्छी करने के लिए यह दवाइयों का सेवन करते हैं इनमें से सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिथ्रोपोएटिन इंजेक्शन को लगाते है जो की शरीर के सिस्टेमिक सर्कुलेशन को बढाती है। इससे शरीर में आरबीसी बढ़ जाने से ऑक्सीजन का लेवल बढ़ जाता है जो कि एथलीट को अच्छी परफॉर्मेस देने में मदद करता है।