कानपुर में भी मोहाली जैसा मामला, हॉस्टल में सफाई करने वाला बनाता था लड़कियों की अश्लील वीडियो…

ख़बरें अभी तक: चंडीगढ़ MMS स्कैंडल की तरह ही अब कानपुर से एक मामला सामने आया है। कानपुर के काकादेव के साईं निवास छात्रावास में रहने वाली छात्राओं अश्लील वीडियो (Porn videos) बनाने का मामला सामने आया है। छात्राओं की मानें तो यहां सफाई का काम करने वाला ऋषि मौका पाकर छात्राओं के नहाते समय अश्लील वीडियो (Porn videos) बना रहा था।

छात्राओं ने इस बात की तस्दीक भी की है कि जब ऋषि को पकड़ा गया तो उसके मोबाइल में उन्होंने तमाम छात्राओं के 55 से 60 ऐसे अश्लील वीडियो (Porn videos) बने हुए देखे हैं। दरअसल सुबह 8 बजे जब एक छात्रा बाथरूम में स्नान कर रही थी, तभी उसने दरवाजे के नीचे से एक मोबाइल देखा जिसके बाद मोबाइल द्वारा वीडियो बनाए जाने की बात सोचकर चिल्ला पड़ी। छात्रा के चिल्लाने पर तमाम कमरों में रहने वाली छात्राएं उस बाथरूम की तरफ भागी और उनमें से एक छात्रा ने सफाई कर्मी ऋषि को भागते हुए देख लिया। जिसके बाद पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई।

कौन था आरोपी ?

आरोपी शख्स कानपुर के काकादेव इलाके में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में 8 सालों से सफाईकर्मी का काम कर रहा था। ये मामला तब उठा जब एक लड़की ने कथित तौर पर वीडियो बनाते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, तब तक आरोपी ने अपने फोन से कई वीडियो डिलीट कर दिए थे। इसके बाद लड़कियां पास के पुलिस स्टेशन में गईं और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

ये गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) एक पुलिस ऑफिसर का है, जो यूपी के एक जिले में बतौर एडिशनल एसपी तैनात किए गए हैं। इस हॉस्टल (Girls Hostel) में मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाली विभिन्न जिलों की लड़कियां रहती थीं। इधर एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने इंडिया टुडे से कहा कि लड़कियों की ओर से शिकायत मिली है। इसपर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसके फोन की भी जांच होगी।

mms in up kanpur girls hostel accused making video on obscene videos

पुलिस का बयान:

पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस मामले में करीब 10-12 लड़कियों ने शिकायत की है। लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस घटना की शिकायत की तो हॉस्टल (Girls Hostel) के मैनेजर वगैरह इससे मानने से इनकार कर रहे थे। उनका कहना था कि सफाईकर्मी कई सालों से काम कर रहा है, वह ऐसा कैसे कर सकता है। इसके बाद लड़कियों को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।