Women Safety Tips: नाइट ड्यूटी में करते हैं काम, तो याद रखें ये आसान सेफ्टी टिप्स

ख़बरें अभी तक: एक अच्छे जीवन के लिए लोग नौकरी या खुद का व्यवसाय करते हैं। तो आजकल ऑफिसेज में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी नाइट शिफ्ट (Night Shift) में काम करना पड़ता है। ऑफिसेज में महिलाओं की सेफ्की (Women Safety) को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिन के ही शिफ्ट में काम करने के लिए कहा जाता है। लेकिन, जिन्हें लेट नाइट रुक कर काम करना पड़ता है, उनके मन में अक्सर अपनी सेफ्टी को लेकर चिंता, डर मन में बना रहता है। कई बार ऐसा होता है कि 12-1 बजे रात में कैब से आप घर लौटती हैं।

भले ही कैब की सुविधा (Facilities)ऑफिस की तरफ से हो, लेकिन रात में सुनसान सड़क से जाते हुए या कैब ड्राइवर के प्रति डर और आंशका मन में बना ही रहती है।  हालांकि, ऐसी परिस्थितियों में डरने की बजाय आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। यदि आपको भी लेट नाइट शिप्ट करना पड़ता है या आप ट्रैवल के दौरान स्टेशन, एयरपोर्ट से घर अकेले लौट रही हैं, तो कुछ बातों का ख्याल रखें।

महिलाओं को अपने साथ सभी जरूरी एमरजेंसी हेल्पलाइन (Emergency Helpline) नंबर रखने चाहिए। इसके अलावा, देर से काम करने वाली प्रत्येक महिला प्रोफेशनल को स्पीड डायल पर अपने ऑफिस के कम से कम तीन सीनियर सदस्यों का नंबर और घर के कम से कम तीन सदस्यों का कॉन्टैक्ट नंबर स्पीड डायल पर लगाकर रखना चाहिए। इससे मसुबीत की घड़ी में कॉन्टैक्ट लिस्ट चेक करने, नंबर सर्च या डायल करने में टाइम भी बचेगा।

आपको हर समय सतर्क रहना होगा। आप चाहे जितनी भी थकी हों कैब में सोने की गलती भूलकर भी ना करें। अलर्ट होकर रूट पर नज़र रखें। कई बार देर रात घर अकेले लौटान भी पड़े, तो प्राइवेट कैब (Private Cab) लेते समय खास अलर्ट रहें। कोशिश करें कि घर से किसी को ऑफिस बुला लें और उनके साथ ही जाएं।