अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ तमाम फिल्मी सितारे अपने लुक्स और अपनी ड्रेस को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि कई दफा वो ऐसे कपड़े पहन लेते हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार ऐसा ही कुछ हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के साथ हुआ है। हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसके लिए एक्ट्रेस काफी ट्रोल हो गई हैं।

दरअसल रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian Video) हाल ही में मिलान फैशन वीक का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान उन्होंने सिल्वर कलर का स्पार्कलिंग बॉडीकॉन गाउन पहना हुआ था। यूं तो एक्ट्रेस इस आउटफिट (Outfit) में काफी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन इस बॉडीकॉन ड्रेस को पहनकर उनकी हालत खस्ता हो गई थी।
https://www.instagram.com/reel/CjAXDGmM2gZ/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किम सही तरह से सीढ़ियों पर नहीं चल रही हैं। हाई हील्स पहनने के बावजूद वीडियो में किम को सीढ़ियों पर कूद-कूदकर चलना पड़ रहा है। बता दें कि किम ने वीडियो को खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर शेयर किया था। लेकिन अब इस वीडियो को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि, किम को ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वो हर बार और भी बोल्ड आउटफिट (Bold Outfit) में नजर आ ही जाती हैं।