भारत में बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन? AIIMS दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बोले…

ख़बरें अभी तक || भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थोड़ी कमजोर होती दिखाई दे रही है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट अभी भी चेतावनी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में ले सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारत में अभी तक बच्चों के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं है। अमेरिकी दवा कंपनी फाइज़र (Pfizer Vaccine) ही फिलहाल दुनिया की एकमात्र कंपनी है जिसकी वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है। एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि फाइजर की वैक्सीन भारत में भी बच्चों को लगाई जाएगी। बता दें कि जल्द ही फाइजर की वैक्सीन भारत आने वाली है।

AIIMS Director Randeep Guleria On Corona Third Wave, CT Scan, Oxygen |  Exclusive: कोरोना की दूसरी लहर कब कमजोर पड़ेगी? एम्स के डायरेक्टर रणदीप  गुलेरिया ने बताया

केंद्र सरकार ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि फाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में जल्द ही इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी वैक्सीन को भारत सरकार ने यहां बिना ट्रायल के हरी झंडी दी हो। उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहले भी किया जा चुका है जब सरकार ने उन सभी टीकों को आपातकालीन मंजूरी दी थी जिन्हें यूएस, यूके या ईयू और डब्ल्यूएचओ की एजेंसियों द्वारा अनुमोदित किया गया था। उसके आधार पर, इन एजेंसियों से अनुमोदन के साथ टीकों के लिए आपातकालीन अनुमोदन पहले ही वास्तविक रूप से दिया जा चुका है। इसलिए, मुझे लगता है कि हमारे पास जल्द ही बच्चों और वयस्कों के लिए फाइजर का टीका आने वाला है।’

Us Company Pfizer Ready To Give Five Crore Doses Of Corona Vaccine This  Year But Wants Relaxation In Rules - Vaccine: फाइजर इस साल कोरोना वैक्सीन  की 5 करोड़ खुराक देने को

विदेशी वैक्सीन में देरी क्यों?

सवाल उठता है कि आखिर फाइज़र और मॉडर्ना जैसी वैक्सीन को भारत लाने में क्यों देरी हुई। इस सवाल के जवाब में गुलेरिया ने ने कहा, ‘इसकी सबसे बड़ी वजह है शुरुआती डेटा का न होना। कोई वैक्सीन कितनी सेफ है ये डेटा के बाद ही तय किया जा सकता है। यूरोप में साइड इफेक्ट की खबरें आईं। अमेरिका और ब्रिटेन से वैक्सीनेशन के डेटा आने के बाद भारत में भी इसे हरी झंडी दी जा रही है। जब यहां हमें लगा कि भारत के लोगों के लिए भी ये सेफ तब इसे लाने का फैसला किया गया। वैसे मैं इस कमेटी का हिस्सा नहीं हूं।’

Children's Vaccine: Eu Drug Controller Starts Evaluating Pfizer-bionotech  Vaccine - बच्चों की वैक्सीन: ईयू के दवा नियंत्रक ने शुरू किया फाइजर-बायोएनटेक  के टीके का परीक्षण - Amar ...

फाइज़र का इंतज़ार

पिछले हफ्ते कोरोना वायरस वैक्सीन की किल्लत के बीच नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा था कि भारत को जल्द ही फाइजर वैक्सीन मिल सकती है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि जुलाई 2021 तक भारत को फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन मिल जाएगी। अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि वैक्‍सीन भारत में फैल रहे कोरोना वायरस वैरिएंट के खिलाफ असरदार है। कंपनी ने वैक्सीन के स्टोरेज पर भी चर्चा की है। फाइजर जुलाई से अक्टूबर के बीच भारत को 5 करोड़ डोज देने के लिए तैयार है।