शहीद दिवस: वीर जवानों को आज याद कर रहा देश, PM ने भी किया नमन

ख़बरें अभी तक || आज देशभर में शहीद दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था। देश आज अपने इन वीर जवानों को नमन कर रहा है। शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद!

पीएम मोदी के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को नमन किया।

बता दें कि 23 मार्च 1931, यही वो दिन था, जब अंग्रेजी हुकूमत ने भारत मां के लाड़ले सपूतों, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को एक साथ फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था। तीनों क्रांतिकारियों की याद में आज के दिन शहीदी दिवस मनाया जाता है।