देशभर में शुरू हुआ कोरोना टीका का दूसरा चरण, पीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन

ख़बरें अभी तक || भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का डोज लिया और जनता को संदेश दिया।

बात हरियाणा की करें तो यहां भी कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर बुर्जुगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना को मिटाने के लिए लोगों को कोरोना टीकाकरण के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया।

हरियाणा के कई जिलों में लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। करनाल और पलवल में भी बुजुर्ग कोरोना से बचने के लिए घर से बाहर निकले और पूरे एहितयात के साथ कोविड सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन ली। बता दें कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में करीब 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। ऐसे में तारीफ उन बुजुर्गों की जो कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए घर से निकले हैं और जनता को एक सुखद संदेश दे रहे हैं।