ख़बरें अभी तक || देश के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है।
इसी बीच हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदला- बदला नजर आया। प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली- एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश के बाद प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली है।
वहीं बरसात के साथ कई जगह पर ओलावृष्टि की भी खबरें सामने आई। लेकिन उससे फसल को नुकसान नहीं हुआ। कुल मिलाकर न केवल किसानों को सरसों तथा गेहूं इत्यादि की फसलों में इस बरसात से काफी लाभ हुआ है।
बात हरियाणा के नूहं जिले की करें तो, यहां भी बारिश के बाद किसानों को काफी लाभ हुआ है। बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली है।