हिमाचल कैबिनेट पर कोरोना का साया ! अब शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर हुए पॉजिटिव

ख़बरें अभी तक || हिमाचल प्रदेश में भले ही कोरोना का कहर धीरे- धीरे कम हो रहा है। लेकिन हिमाचल कैबिनेट में कोरोना का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है। हिमाचल सरकार में चाहे वो मंत्री हों विधायक हों या फिर खुद मुख्यमंत्री । अब तक अपने-आप को कोरोना से बचा नही पाए है।

इसी बीच अब हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। शिक्षा मंत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। वहीं शिक्षा मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पूरे देश के साथ- साथ हिमाचल में माननीयों पर कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है और इसी का नतीजा है कि हिमाचल में कोरोना की चपेट में आने वाले माननीयों की फेहरिस्त लंबी है। खैर उम्मीद यही है कि शिक्षा मंत्री जल्द कोरोना को मात दें और अपने कामकाज पर जल्द लौटें।