हरियाणा में नशे का बढ़ता कारोबार, लाखों की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक || पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी नशे का कारोबार बढ़ रहा है। पंजाब सीमा से लगे हरियाणा के शहरों में नशा तस्करों का काफी जोर रहता है। इसी बीच फतेहाबाद पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की हेरोईन बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के झलनियां इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की थी। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस को देखकर अपनी कार मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस को उनकी हरकत पर शक हो गया। पुलिस ने गाड़ी को रोका और उसके अंदर से करीब 260 ग्राम हेरोईन बरामद की है।

इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार सवार दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि राज्य में लगातार बढ़ता नशे का कारोबार जहां पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी बना हुआ है तो वहीं बहुत सारे नौजवानों की जिंदगी भी नशे की वजह से बर्बाद हो रही है। हालांकि नशे पर रोकथाम की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी इस कार्रवाई में और सख्ती अपनानी होगी।।