क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक || मोहाली पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली के फेज 70 की होम लैंड सोसाइटी से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 2 व्यक्तियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आए इन व्यक्तियों की पहचान सिरसा निवासी विपिन और फ़रीदाबाद निवासी मनचंदा के रूप में हुई है। पुलिस को इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 1 लैंडिंग मशीन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है। जबकि इनके दो साथी तरुष और अमन अभी फरार बताए जा रहा है।

जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। यह जानकारी मोहाली एसपी सिटी हरविंदर सिंह विर्क ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होनें बताया कि मोहाली फेज 70 की होम लैंड सोसाइटी में लगभग 3 महीनों से ऑनलाईन सट्टे का काला कारोबार चल रहा है। किसी को कानो कान ख़बर नहीं हुई। लेकिन जिस तरह से पुलिस ने दबिश की और गिरफ्तारी भी की। ऐसे मैं सवाल ये उठता है कि आख़िर किसकी शह पर और किसकी मिली भगत से यह काला कारोबार चल रहा था ।