हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बरें अभी तक || उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश से हाल बेहाल है। इसी बीच एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 2 सितम्बर से भारी बारिश की आंशका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा है कि 2, 3 और 4 सितम्बर यानि तीन दिन प्रदेश के अधिकतर भागों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाओं से बचाव रखने की अपील भी की है।

बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश के बाद  यहां लैंडस्लाइड के चलते लोगों की जान का खतरा बना रहता है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भी अपील की है कि लोग भारी बारिश के दौरान कहीं पहाड़ या चट्टान वाली जगह से दूर रहे और अपना बचाव करें |