हरियाणा में अब वीकेंड पर नहीं होगा लॉकडाउन, पढ़िए पूरी जानकारी

ख़बरें अभी तक || दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हरियाणा में भी हर दिन कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे है। इसी बीच अब प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि वीकेंड पर लॉकडाउन नहीं लगेगा। बल्कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में दुकानें बंद रहेंगी। मनोहर सरकार ने शहरी क्षेत्रों के लिए ये आदेश जारी किए हैं।

जिसके चलते अब शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। सोमवार औऱ मंगलवार को प्रदेश में दुकानें बंद रहेंगी। ये आदेश केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए लागू होंगे। बता दें कि राज्‍य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने बीते 21 अगस्त को पंजाब की तरह हरियाणा में भी वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था। गृह मंत्री अनिल विज ने इसके लिए आदेश जारी किए थे। जिसके चलते राज्‍य में शनिवार और रविवार को दुकानें और कार्यालय बंद रहने थे। लेकिन सरकार ने अब अपने इस फैसले में बदलाव कर लिया है और वीकेंड लॉकडाउन को रद्द कर दिया है।