कोरोना संकट के बीच हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी…?

 ख़बरें अभी तक || हरियाणा में स्कूलों को जल्द खोला जा सकता है, लेकिन कब से स्कूल खुलेंगे इस पर अभी कोई निर्णय नहीं आया है।कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। देश में कोरोना संकट के चलते कई जगह ऑनलाइन क्लास लग रही हैं, लेकिन कई दूर दराज इलाको में ऑनलाइन क्लास भी नहीं लग पा रही है। हालांकि बच्चों की ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई के लिए कई राज्यों का सरकारी एजेंसी की तरफ से सर्वे कराया गया था, जिसमें हरियाणा ,राजस्थान और हिमाचल पहले नंबर पर रहे हैं।

वहीं प्राइवेट स्कूलों की तरफ से बिजली बिलों में राहत और ट्रांसपोर्ट में राहत को लेकर की गई मांग पर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि संभव होगा तो राहत दी जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री का ये भी कहना है कि हरियाणा में स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन जहां अभिवावकों को अधिकार होगा कि चाहे वो अपने बच्चों को स्कूल भेंजे या न भेजें। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा जाएगा। फिलहाल बच्चों के लिए स्कूल खोलने के विषय पर शिक्षा महकमे से में चर्चा की जा रही है, लेकिन किसी भी फैसले को लेने से पहले से कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा।