उत्तराखंड में बारिश से तबाही, हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर बने पुल में आई दरार….

ख़बरें अभी तक || उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जलप्रलय का दौर जारी है। पहाड़ों पर हो रही ये बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पहाड़ टूटकर सड़क पर आ गए, जिससे सड़कें जाम हो चुकी है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हरिद्वार में भी बारिश के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला।  यहां की सड़कें भी बारिश को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।  हालत ये है कि कुछ ही देर की बारिश ने विभाग के दावों को धो कर रख दिया या फिर ये कहें कि विभाग के दावे गड्ढे में दब गए !

यहां कुछ ही देर की बारिश के बाद हरिद्वार को देहरादून से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 58 का पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुल दो हिस्सा में बंट गया और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आनन-फानन में विभाग ने मोर्चा संभाला और पुल की मरम्मत में लग गए। बता दें कि उत्तरांखड में हो रही बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। नदियां उफान पर हैं, सड़कें तालाब बन चुकी है।