ख़बरें अभी तक || मानसून की दस्तक के बाद पूरे उत्तर भारत में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। असम और बिहार में लोग बाढ़ से परेशान है तो वहीं उत्तराखंड- हिमाचल के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश मुसीबत बन गई है। पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण जगह- जगह लैंडस्लाइड हो रहे है, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में फिर से अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों में बुधवार को भारी बारिश के आसार है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल के कई इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।