Corona Virus Effect: कोरोना का कहर जारी,इन 5 राज्यों मे विधानसभा सत्र किए गए स्थगित

ख़बरें अभी तक। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के मद्देनजर अब हाल ही में सरकार द्वारा अहम फैसला लिया गया है। जिसमें यह निर्णय लिया गया है,कि देश के पांच राज्यों यानि बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है

जबसे कोरोना वायरस अस्तित्व में आया है तभी से सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। इतना ही नही बल्कि सर्तकता बरततें हुए सरकार ने अन्य देशों से सटी सीमाओं पर भी कड़ी सुरक्षा के इंतेजामात किए हुए है। जिसके मद्देनजर बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान ना तो सिर्फ स्क्रिनिंग की जा रही है,बल्कि रिपोर्ट आने तक संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। साथ ही कई राज्यों में स्कूल,कॉलेज,मॉल और कोचिंग सेंटर भी बंद किए जा चुके है। अब तो इंतेहा इस हद तक है कि कोरोना के खौफ के चलते लोग काम भी घर से कर रहे है। ज्यादात्तर ऑफिस भी बंद किए जा चुके है।

अब देखना ये होगा कि कोरोना वायरस के इस खौफ से कब तक दुनियाभर के लोगों को निजात मिलेगी। वैसे तो इसके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है।