पंचकूला में चलेगी 24 नई बसें, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने बसों को दिखाई हरी झंडी

ख़बरें अभी तक। पंचकूला में आज लोगों की जरूरतों को देखते हुए सिटी बस सर्विस की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पंचकूला जिला को 24 नई बसें दी गई जो पंचकूला जिला में अलग-अलग रूटों पर चलेगी। इन बसों की शुरुआत आज पंचकूला में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई है।

इस अवसर पर पंचकूला के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से पंचकूला के लोगों को लोकल बसों की बहुत जरूरत थी, जिसके चलते आज पंचकूला में 24 नई सिटी बसें शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि 24 में से 7 नई बसें महिलाओं के लिए शुरू की गई है जिसमें सिर्फ महिलाएं ही सफर कर पाएंगी।

उन्होंने बताया कि सभी नई बसों में सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लोगों को लंबे समय से ट्रांसपोर्ट को लेकर काफी समस्याएं आती थी और इन बसों के शुरू होने से लोगों को लोकल सफर करने में सुविधा प्रदान होगी।