कोरोना वायरस:आज होगी सार्क देशों की मीटिंग,पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

ख़बरें अभी तक। कोरोना वायरस ने दुनियाभर के अनेकों देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना की वजह से इन देशों की हालत वाकई दयनीय है। इसी के तहत बीते शनिवार की रात को पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘एक स्वस्थ ग्रह के लिए समय पर कार्रवाई करनी चाहिए। रविवार शाम 5 बजे सार्क (SAARC) देशों के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस (COVID-19) की चुनौती से लड़ने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारे एक साथ आने से प्रभावी परिणाम प्राप्त होंगे और हमारे देश के नागरिकों को उसका लाभ मिलेगा।’

जिसके मद्देनजर सूत्रों के हवालें से ख़बर है कि  जिन मुद्दों पर रविवार को चर्चा हो सकती है उसमें नागरिकों के आवागमन को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने से लेकर एक दूसरे को मेडिकल या दवाईयों की मदद पहुंचाने या अनुभव को साझा करना शामिल रहेगा। चूंकि भारत इस क्षेत्र का सबसे बड़ा देश है और उसने सफलतापूर्वक अभी तक कोरोना वायरस के प्रसार को सीमित रखा है, इसलिए पीएम मोदी की तरफ से दूसरे देशों को मदद देने की घोषणा की जा सकती है।