मानव भारती यूनिवर्सिटी और इंडस यूनिवर्सिटी पर सीएम का वक्तव्य

ख़बरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा बजट सत्र 2020: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फ़र्जी डिग्री मामले पर वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव भारती यूनिवर्सिटी और इंडस यूनिवर्सिटी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। मानव भारती यूनिवर्सिटी में रेड के दौरान 305 मार्कशीट पकड़ी गई और 15 डिग्री मिली। मानव भारती के असिस्टेंट रजिस्ट्रार मनीष गोयल को गिरफ़्तार किया गया है।

यूनिवर्सिटी के मालिक राज कुमार राणा की यूनिवर्सिटी राजस्थान में तलाशी ली जहां 1376 फ़र्जी डिग्रियां और अन्य फ़र्ज़ी समान बरामद किया है। यूनिवर्सिटी के भवन को सील कर लिया गया है। जबकि ऊना इंडस यूनिवर्सिटी में 3 लड़कियों को फ़र्जी डिग्री के साथ नौकरी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसकी जांच जारी है एपीजी यूनिवर्सिटी के शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है। मानव भारती यूनिवर्सिटी में मिली 1700 फ़र्जी डिग्रियां, इंडस यूनिवर्सिटी में भी फ़र्जी डिग्रियों का चल रहा था धंधा,शिमला एपीजी यूनिवर्सिटी की भी हो रही जांच।