कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

ख़बरें अभी तक। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर यानि 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपे अपने इस्तीफ़े में लिखा है कि अब वो ‘नई शुरुआत’ करने वाले हैं। बता दें कि इस्तीफ़ा सार्वजनिक करने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात से ये लगभग तय हो गया है कि उनकी नई शुरुआत कहां से होने वाली है।

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने ट्विटर पर अपना संदेश लिखा, ‘अपने लिए स्टैंड लेने के लिए मुझे अपने पिता पर गर्व है। एक विरासत से इस्तीफा देना आसान नहीं होता है, इतिहास इस बात की गवाही देता है कि मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा है। हम भविष्य में मध्य प्रदेश और भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे’। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।